राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएँ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि घोषित कर दी गई है। विज्ञप्ति के अनुसार कुल 988 पदों में 363 पद राज्य सेवा के और 625 पद अधीनस्थ सेवाओं के हैं।राज्य सेवाओं में राजस्थान प्रशासनिक सेवा राजस्थान पुलिस सेवा राजस्थान लेखा सेवा राजस्थान सहकारी सेवा राजस्थान नियोजन सेवा राजस्थान कारागार सेवा राजस्थान उद्योग सेवा राजस्थान राज्य बीमा सेवा राजस्थान वाणिज्यिक सेवा राजस्थान खाद्य एवं नागरिक परिषद् सेवा राजस्थान पर्यटन सेवा ग्रामीण सेवा राजस्थान कृषि विपणन अधिकारी इत्यादि के पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी। RAS/RTS प्रारम्भिक परीक्षा में एक पेपर सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान का होगा। 200 अंकों के इस प्रश्न-पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थी को तीन घण्टे का समय मिलेगा। सभी 150 प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे।अरिहन्त पब्लिकेशन्स द्वारा प्रकाशित RAS/RTS मैनुअल सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान आयोग द्वारा जारी नवीनतम परीक्षा पैटर्न एवं पाठ्यक्रमानुसार तैयार किए गए हैं। यह पुस्तक RAS/RTS परीक्षा में अभ्यर्थियों की निश्चित सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगी।
Piracy-free
Assured Quality
Secure Transactions
*COD & Shipping Charges may apply on certain items.